• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रदेश स्तरीय निशुल्क के हृदय रोग निदान शिविर आयोजित

ByBKT News24

Sep 20, 2024


प्रदेश स्तरीय निशुल्क के हृदय रोग निदान शिविर आयोजित

झांसी। श्री सत्य साईं सेवा संगठन झांसी के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ में एक विशाल मेगा हृदय रोग निदान शिविर लग रहा है यह शिविर 29-9-2024 को चांसलर क्लब आशियाना में आयोजित होगा। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हृदय रोगियों को लाकर निशुल्क हृदयों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस शिविर में झांसी जनपद से भी मरीजों को चिन्हित थरेक उन्हें लखनऊ ले जा कर उनका निशुल्क उपचार कराया जाएगा।इस अवसर पर संगठन के क्षेत्रीय समन्वयक सुशील तिवारी ने बताया कि झांसी जिले की ऐसे रोगी जो निरक्षित असहाय निर्धन अथवा समाज के कमजोर के होंगे उनके वहां पर निशुल्क इलाज किया जाएगा जिसमें हृदय के बाईपास सर्जरी एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी CABG, MVR,VSD एवं हृदय की जन्मजात समस्याओं का निशुल्क निदान होगा स्टांप में सभी प्रकार की जांच दवाइयां उपचार एवं दवाइयां निशुल्क दी जाएगी। इस कैंप में श्री सत्य साईं हार्ट अस्पताल अहमदाबाद एवं राजकोट के रूमानी प्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ रोगियों की जांच करेंगे एवं आवश्यक उपचार तथा परामर्श देंगे यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि श्री सत्य साईं हार्ट अस्पताल में कोई भी बिलिंग काउंटर नहीं होता है एवं समस्त इलाज पूर्णतया निशुल्क किए जाते हैं। उसे अवसर पर अज्जू मेहरोलिया ऐ. के सिंह कमल तिवारी अशोक दुबे सहित संगठन के विचित्र पदाधिकारी मौजूद रहे संचालन श्री प्रवीण शर्मा ने किया अंत में क्षेत्रीय समन्वयक श्री सुशील तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!