आठवें वेतन आयोग का गठन करे सरकार – डॉ सुरेन्द्र नारायण
झांसी। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के आह्वाहन पर आंदोलन के तीसरे चरण के तहत बुंदेलखंड महाविद्यालय शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन की बहाली,शिक्षा का बजट दस प्रतिशत तक बड़ाने ,सेवानिवृत आयु 65 वर्ष ,पीएचडी इंक्रिमेंट सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र नारायण ने कहा कि सरकार को यूजीसी की सिफारिशों को समग्र रूप से लागू करते हुए आठवे वेतन आयोग का त्वरित रूप से गठन करना चाहिए। संचालन महाविद्यालय के महामंत्री डॉ कमलेश सिंह द्वारा किया गया।उक्त धरने में प्रमुख रूप से बूटा महामंत्री डॉ अनिरुद्ध गोयल ,डॉ श्याम मोहन पटेल , डॉ शिव प्रकाश त्रिपाठी ,प्रो ज्योति वर्मा ,प्रो जितेंद्र तिवारी ,प्रो ब्रजेंद्र बौद्ध,प्रो किशन यादव,प्रो नूतन अग्रवाल , डॉ ब्रजेश मिश्र , प्रो एल सी साहू,प्रो उमरतन यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एक जुटता का प्रदर्शन करते हुए सहभागिता की।