• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

ByBKT News24

Mar 21, 2025


प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

** जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित

** 03 दिवसीय कार्यक्रम अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण , युवा एवं रोजगार, ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय थीम पर होगा गोष्ठियों का आयोजन

** कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सूचना विभाग की तीन दिवसीय होगी प्रदर्शनी, प्रदर्शनी में 08 वर्ष की उपलब्धियां सचित्र होंगी प्रदर्शित

** 03 दिवसीय कार्यक्रम में होगा गोष्ठी का आयोजन, प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

** कार्यक्रम स्थल पर लगेगा फूड कोर्ट जिसमे स्थानीय व्यंजनों को मिलेगी प्राथमिकता, जन आरोग्य मेले का भी होगा आयोजन

आज मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आगामी 27 मार्च को आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार मे ‘यूपीः भारत सरकार का ग्रोथ इंजन’ की थीम को केंद्र में रखते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा की जाएगी, कार्यक्रम में जनपद के समस्त समस्त जन प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा कि जनपद मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा तथा विकासखंड स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन ब्लॉक प्रमुख सहित माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के स्टाल पर उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका साथ ही बीते आठ वर्षों की उपलब्धियों की भी जानकारी होनी चाहिये।
प्रदेश के सेवा,सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित होगी, जिसमें सरकार की उपलब्धियां का सचित्र वर्णन होगा।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुख्य कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह को अन्नदाता किसान की समृद्धि विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों को नवीन तकनीकी और फ़सल का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए की जानकारी दी जायेगी। द्वितीय दिवस 26 मार्च को पूर्वान्ह युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी- समृद्ध व्यापार संबंधित गोष्ठी का आयोजन होगा तथा अपरान्ह अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम के आधार पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने 27 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार मे पूर्वान्ह महिला सशक्तिकरण जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सम्बंधित गोष्ठी तथा अपराह्न मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम तथा गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री/अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को टूल किट, चेक, प्रमाण-पत्र इत्यादि का वितरण कराया जायेगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ऋण मेले का आयोजन होगा जिसमें सीएम युवा योजना के चेक का वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को किया जायेगा।
सीडीओ श्री जुनैद अहमद आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश और जनपद स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्य की भी जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता, डीसी एनआरएलएम श्री बृज मोहन अम्बेट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!