• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

2027 विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने मे बुंदेलखंड की अहम भूमिका होगी : महेश कश्यप*

ByBKT News24

Sep 25, 2024


*2027 विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने मे बुंदेलखंड की अहम भूमिका होगी : महेश कश्यप*

*नवनियुक्त सपा के प्रदेश सचिव महेश कश्यप के स्वागत में दिखा उत्साह*

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विशेष संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने झांसी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप को प्रदेश सचिव नामित किया तभी से कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा जनपद में प्रथम आगमन पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव महेश कश्यप का रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल-माला के साथ स्वागत किया। उसके बाद उनका काफिला सीपरी बाजार चित्रा चौराहा, बीकेडी चौराहा, जीआईसी कालेज , होते हुए उनके निवास सूती मील पहुंचा।
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने प्रथम नगर आगमन पर कहा कि पार्टी ने जब भी जो जिम्मेदारी दी, उसे ईमानदारी से निभाया, आगे भी निभाता रहूंगा। उन्होंने प्रदेश सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आखिरी व्यक्ति तक किया जायेगा। झांसी के कार्यकर्ताओं और जनता ने उन्हें समर्थन और आशीर्वाद दिया और आगे भी उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसी तरह आशीर्वाद और समर्थन मिलता रहेगा तो निश्चित रूप से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे बुंदेलखंड से प्रचंड बहुमत लेकर के प्रदेश में सपा सरकार बनाने का काम करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर नरेंद्र झा प्रदीप कुशवाहा राकेश श्रीवास अजय अजय, सलमान पारीछा, सुरेंद्र दाँगी विक्रम यादव पुष्पेन्द्र यादव
आकाश मलिक जयदेव शिवहरे गजेंद्र सिंह यादव विजय पहाड़िया नीतेश रायकवार
करन राजपूत मोहर सिंह राठौड़ संदीप वर्मा संजय पाल विजय झाँसिया रैकवार,सोनू रायकवार, जीतू रायकवार,बंटी रायकावर, आशीष रायकवार, प्रिन्स रायकवार,सुभाष रायकवार नंदू रायकवार,धर्मेंद रायकवार,विजय रायकावर,तुलसी रायकवार, रोहित रायकवार,हर्ष रायकवार, दीवपेश रायकवार,तोफिक, मन्नू महेन्द्र शाहू,महेन्द्र प्रजापति,छोटू सेन,तरुण सेन,गफूर खान रहीश खान,देवेंद्र , श्री मती मीरा रायकवार,गप्पू यादव ,प्रेम यादव,संतोष दुबे,विजय दुबे,उमेश राय,पन्ना प्रजापति, वीरूकुशवाहा,अजय कुशवाहा, प्रेम राजपूत,दीपक राजपूत,हलके राजपूत शोएब मकरानी, अंसाश मकरानी, राकेश श्रीवास,शालू राकेश पाल नाबाद, एस के बाबू, शारुख सिमरधा,अमित पाण्डेय के के यादव,देवेंद्र,भागवत राजपूत मौजूद रहे।


error: Content is protected !!