भाजपा सदस्यता अभियान में विधायक द्वारा बंसल हॉस्पिटल में 50 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी
झांसी।भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत विधायक रवि शर्मा जी ने बंसल हॉस्पिटल में 50 लोगों को पार्टी की मोबाइल ऐप द्वारा सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा लोगों की सेवा और समर्थन से ही मजबूत होती है।
भाजपा विधायक रवि शर्मा जी ने कहा, “भाजपा की नीतियों और आदर्शों से प्रेरित होकर ये लोग पार्टी से जुड़े हैं। हमें उम्मीद है कि ये नए सदस्य पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाएंगे।”
इस दौरान बंसल हॉस्पिटल के डॉ मयंक बंसल, डॉ प्रतिभा बंसल, डॉ कामद दीक्षित, डॉ आलोक शर्मा, डायरेक्टर ऋतु तिवारी बंसल और अलोक भारद्धाज, सुनील कुमार, अमित यादव, रघु गुप्ता आदि कर्मचारियो ने मोबाइल ऐप द्वारा भाजपा की सदस्यता ली।
विधायक ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बंसल हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वे अपने क्षेत्र में पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे।”
बंसल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मयंक बंसल ने कहा,” इस सदस्य्ता से प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ मिलकर देश के विकास में योगदान देंगे। एवं देश को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित साहू ने कहा, “यह सदस्यता अभियान हमारी पार्टी को और मजबूत बनाएगा। हमें उम्मीद है कि नए सदस्यों के साथ मिलकर हम समाज के विकास के लिए काम करेंगे।”
बीजेपी सदस्य्ता कार्यक्रम में सदस्य्ता दिलाने में अमन राय, अनिल कुशवाहा,आदर्श राय, और शिवम् सेन ने महत्वपूर्ण भमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में एडवोकेट अजय मिश्रा, संजय साहनी, डॉ सुरेंद्र नारायण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक, जिलाध्यक्ष और अन्य पार्टी नेताओं ने नए सदस्यों को सदस्यता पत्र देकर स्वागत किया।