किसान मोर्चा ने अति वारिश होने से फसल नष्ट हो जाने की जांच कर मुआवजा दिलाये जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है।
गुरसरांय। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बामौर मंडल ने अति वारिश होने से फसल नष्ट हो जाने की जांच कर मुआवजा दिलाये जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है।
भाजपा किसान मोर्चा बामौर के मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान के साथ क्षेत्र के किसानों ने उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश तिवारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि अधिक वर्षात होने से तिली, मूंगफली,उर्द एवं अरहर की फसल नष्ट हो गई है।इसलिए कृषि ,राजस्व एवं बीमा विभाग मौजे की जांच करके शासन को भेजे,जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
इस मौके पर प्रह्लाद तिवारी पठा,दशरथ सिंह चौहान बामौर,नरेंद्र सिंह परिहार,चंद्रपाल सिंह,नृपेंद्र सिंह चौहान,जय शंकर सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।