*आज दिनांक 15/08/2025 दिन शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मोंठ झांसी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया ध्वजारोहण विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक श्री मान पंकज प्रभाष चचौधिया जी ने किया आये हुए अतिथियों ने माँ सरस्वती जी एवं स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के बाद सरस्वती वंदना संपन्न होने के पश्चात प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबन्धक श्री मान पंकज प्रभाष चचौधिया, अध्यक्षता श्री मिथलेश नारायण तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्री विकास निरंजन , श्री ब्रहमजीत द्विवेदी (समाजसेवी) जी रहे । आये हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने कराया अतिथियों का मंगल तिलक एवं बैच अलंकरण विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया अभय ने किया ध्वजारोहण के बाद भैया बहिनों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों पर नृत्य एवं वर्तमान में सोशल मीडिया का प्रकोप, आपरेशन सिंदूर जैसे विभिन्न नाटक प्रस्तुत किये। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा कक्षा इण्टर मीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भैया देवेन्द्र पाल को एंव हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भैया यश कुशवाहा को ग्यारह सौ रुपये नकद एवं शील्ड देकर विद्यालय के प्रबंधक जी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहिन सुश्री निकिता जी एवं आचार्य श्री जनक सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्री मान अखिलेन्र्द तिवारी जी (खंड संचालक जी),विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री पंकज प्रभाष चचौधिया जी, श्री मिथलेश नारायण तिवारी जी श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी,विकास निरंजन, ब्रहमजीत द्विवेदी, पवन सोनी, मनीष अग्रवाल, धनश्याम दास गांधी, रामजीवन सोनी ,वरुण इंदु पाण्डेय जी ,आशा मुदगिल, अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या स्नेहा जी, आशा मुदगिल हृदयेन्र्द पाण्डेय युवराज झा योगेन्द्र खरे, शिव कुमार सविता,जनक सिंह, विनोद कुमार, चंद्रशेखर गौर उपेन्द्र दुवे, सुशांत श्रृंगॠषि आशीष ,अंकित, कशिश ,रिया, निशि ,निकिता ,ज्योतिशर्मा, अंजली साहू ,शिखा एवं नगर के अन्य गणमान्य लोग, भईया/बहने, एवं पुरातन भईया/ बहने उपस्थित रहें
अंत में आभार प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने व्यक्त किया।