• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम- 2025″ के अंतर्गत गंगा स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

ByBKT News24

Sep 27, 2025


“स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम- 2025″ के अंतर्गत गंगा स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

** जागरूकता रैली में राजीव वन दरोगा,जयहिंद वन दरोगा सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

** स्वच्छता आधारित फिल्मों, पोस्टर, बैनर के माध्यम से किया प्रचार प्रसार

** नदियों के संरक्षण एवं जलीय स्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए किया जागरूक

जिला परियोजना अधिकारी श्री आयुष रवींद्र भारती ने राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता शपथ एंव स्वच्छता जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक झंडी दिखाकर रवाना किया।
आयोजित जागरूकता रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य शिक्षण संस्थानों सहित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता के महत्व को प्रचारित करते हुए विद्यालय एवं समुदाय आधारित गतिविधियों के जरिए बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाय। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरा विद्यालय – स्वच्छ विद्यालय है। इससे पहले शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा भी आयोजित किया था, जो अब 02 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा।
जिला परियोजना अधिकारी श्री आयुष रवींद्र भारती ने नमामि गंगे प्रोग्राम के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को नदियों के संरक्षण एवं जली स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने पर जागरूक किया और कहा कि स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को एक जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की संकल्पना को और अधिक बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रस्तावित कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा” की मुख्य थीम कचरा मुक्त भारत’ निर्धारित किया गया है।
श्री आयुष रविंद्र ने आह्वान किया कि सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के बाद स्वच्छता शपथ” का आयोजन किया जाए। इसमें सभी छात्र और शिक्षक व स्टाफ प्रतिभाग करेंगे। स्कूलों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की मदद से बेकार एवं अपशिष्ट कचरे का निपटान अभियान के रूप में सुनिश्चित किया जाएगा एवं बच्चों को रंग आधारित गीले कचड़े के लिए हरा कूड़ादान एवं सूखे कचरे के लिए नीला कूड़ादान ठोस एवं अपशिष्ट प्रबन्धन के विषय में बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में वृक्षारोपण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बच्चों को प्राकृतिक संरक्षण के संबंध में अवगत कराया जाए। कचरा मुक्त भारत और अपशिष्ट प्रबंधन आदि पर पर छात्रों के लिए निबंध, स्लोगन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल बनाने, नाटक मंचन इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी एवं उत्तीर्ण बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, नगर क्षेत्रों में स्वच्छता संदेशों के साथ ठोस एवं अपशिष्ट पृथक्करण के महत्व, एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प, स्वच्छता आधारित व्यवहार परिवर्तन के लिए समुदाय में जागरुकता रैलियों का आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम में वन विभाग झाँसी से राजीव वन दरोगा, जयहिंद वन दरोगा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
आयोजित रैली में ब्रजेन्द्र कुमार यादव उपप्रधानाचार्य, विमलेश निरंजन, प्रीती खरे, ममता सिंह, अनीता कुमारी अजय सिंह, संजय तिवारी, विमलेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंह आदि शिक्षकगण एवं लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
_______________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!