• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मोठ . विद्या भारती के अधिकारियो का प्रवास कार्यक्रम समपन्न .

ByBKT News24

Jan 12, 2026


मोठ . विद्या भारती के अधिकारियो का प्रवास कार्यक्रम समपन्न .

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोठ में विद्या भारती . भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के यशस्वी प्रदेश निरीक्षक .अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं संभाग निरीक्षक यशस्वी . शिवकरण सिह भाई साहब का प्रवास कार्यक्रम समपन्न हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर द्विवेदी ने आये हुए अतिथि महानुभावों का मंगल तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया . प्रवास के दौरान अधिकारियो ने छात्रो के साथ वंदना प्रार्थना मे भाग लिया तथा भैया बहिनो से संवाद किया . यशस्वी प्रदेश निरीक्षक भाई साहब ने आर्शीर्वचन देते हुए कहा-इस प्रवास का उद्देश्य शिक्षा के मानको की समीक्षा करना पंचपदी . शिक्षण पद्धति का क्रियान्वयन देखना और आचार्य का मार्गदर्शन करना विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था का निरीक्षण भी भाई साहब ने किया उन्होंने राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया तथा . उन्होंने स्वामी पूज्य विवेकानंद के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वही संभाग निरीक्षक शिवकरण सिह . भाई साहब ने आशीर्वचन देते हुए कहां राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत . युवा पीढ़ी के निर्माण दीन दुखियों की सेवा सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति और शिक्षा के पंचकोशीय विकास पर जोर दिया उन्होंने कहा शारीरिक मानसिक बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास अति महत्वपूर्ण है आगामी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम (सरस्वती पूजन एवं पुरातन छात्र सम्मेलन ) की रूपरेखा तैयार की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर द्विवेदी ने आये हुए बन्धुओ का आभार व्यक्त किया ..इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा


error: Content is protected !!