जनपद में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा तीन विशेष अभियान घोषित:- उपजिला निर्वाचन अधिकारी
** विशेष अभियान तिथियों में बीएलओ अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगी और आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएँगे
** जनसामान्य एवं राजनैतिक दलों से की अपेक्षा, विशेष तिथियों का लाभ उठाते हुए युवा,महिला एवं अर्ह मतदाताओं के फार्म भरवाकर बीएलओ को जमा कराने में सहयोग करें
आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अपने चैंबर में जनपद के विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद के जनसामान्य को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करते हुए बताया कि कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावयिलों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 06.02.2026 तक है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा तीन विशेष अभियान की तिथियां यथा :
1- प्रथम विशेष अभियान तिथि 18.01.2026 (रविवार),
2- द्वितीय विशेष अभियान तिथि 31.01.2026 (शनिवार) तथा
3- तृतीय विशेष अभियान तिथि 01.02.2026 (रविवार) निर्धारित की गयी है।
आयोग के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 16.01.2026 को जनपद के मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान तिथियों के संबंध में तथा आलेख्य अवधि में प्राप्त होने वाली दावें आपत्तियों के निस्तारण की सूचना प्रारूप-9,10,11, 11a & 11b पर दैनिक रूप से जनपद में DEO के पोर्टल पर अपलोड कराते हुए राजनैतिक दलों के ग्रुप में भी उपलब्ध करायी जा रही है से बैठक में उपस्थित सभी पार्टी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया ।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में उपस्थिति पार्टी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि वर्ष-2003 से अनमैप मतदाताओं को नोटिस निर्गत करने व सुनावाई हेतु अवधि दिनांक 06.01.2026 से 27.02.2026 नियत है। नोटिस के कम में सुनवाई के समय मतदाताओं के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले अभिलेखों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
उपरोक्त विशेष अभियान तिथियों में बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने पोलिगं स्टेशनों पर प्रातः 10.45 से सांय 4.15 बजे तक उपस्थित रहकर आलेख्य मतदाता सूची को पढकर सुनायगें एवं युवा व अर्ह मतदाताओं से फार्म-6,7 व 8 घोषणा पत्र / आवश्यक अभिलेखों के साथ भरवाकर प्राप्त करेंगे।
अतः जनसामान्य एवं राजनैतिक दलों से अपेक्षा की जाती है कि उपरोक्त विशेष अभियान तिथियों का लाभ उठाते हुए युवा, महिला एवं अर्ह मतदाताओं के फार्म-6,7 व 8 भरवाकर बी०एल०ओ० प्राप्त कराये जाने में सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
