• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

महेन्द्रा एजेंसी में लगी भीषण आग, एक करोड़ का सामान जलकर हुआ राख

ByBKT News24

Nov 5, 2024


*महेन्द्रा एजेंसी में लगी भीषण आग, एक करोड़ का सामान जलकर हुआ राख*

 

*जिले की सभी 8 दमकल गाडियों ने पहुंच कर आग पर पाया काबू*

 

*आग लगने की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी*

 

उरई(जालौन)।शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के अंर्तगत जालौन चौराहा के आगे स्थित महेंद्रा एजेंसी में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने फायरब्रिगेड और महेंद्रा एजेंसी के मालिक को सूचना दी।आग इतनी बिक्राल थी कि आग को बुझाने के लिए जनपद के अन्य स्थानों से फायरब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के बुलवाना पड़ तब कहीं बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आगजनी की घटना में लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के जालौन चौराहा के आगे महेंद्रा एजेंसी है जिसमें ट्रैक्टर व मोटसाइकिल का विशाल शोरूम है। जिसमें आज मंगलवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से शोरूम के रखी एक दर्जन बाइक, पार्ट्स के शोरूम में रखा कीमती सामान के अलावा अन्य सामान आग की चपेट में आने से राख हो गया।आगजनी की घटना में लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।


error: Content is protected !!