सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई मे पेदल मार्च
कोंच(जालौन)* आज कोंच सर्किल की पुलिस ऑफिसर अर्चना सिंह की अगुवाई मे कोंच के मिश्रित आबादी वाले इलाके मे भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जनता को आभास कराया गया सी ओ अर्चना सिंह नगर के मोहल्ला आजाद नगर आराजी लेन प्रताप नगर और जय प्रकाश नगर जो मिश्रित आबादी वाले इलाके है मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जनता को आभास कराया इस मार्च को देख अराजक तत्व टाइप के लोग पुलिस देखकर यहाँ वहाँ हो कर भाग लिए इस अवसर पर इंचार्ज कोतवाल लल्लूराम रावत एसएसआई अभिलाश मिश्रा दरोगा अनुराग राजन दरोगा राम विलास यादव दरोगा अविनाश बर्मा दरोगा नितीश कुमार दरोगा बीपी यादव दरोगा वीपी तिवारी दरोगा मनीष तिवारी दरोगा ब्रज राज सिंह दरोगा राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।