झांसी। ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थापित गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर आज आचार्य के मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से गौ माता का पूजन कर आरती की गई। पूजन उपरांत महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि गोपाष्टमी के दिन नंद बाबा एवं यशोदा मैया ने श्री कृष्णा से गौ माता की पूजा करके पहली बार गाय चराने के लिए बन भेजा था ग्वालो एवं गोपियों आदि सभी बृजवासियों ने बड़े उत्साह के साथ कृष्ण गोपाष्टमी पर्व मनाया और तब से गोप बने भगवान श्री कृष्ण एवं गौ माता की पूजा सभी सनातनी धर्म कार्तिक शुक्ल अष्टमी को मानते हैं शास्त्रों में वर्णन है कि संतों एवं देवताओं ने पुष्प वर्षा कर यह आशीर्वाद दिया था कि आज के दिन जो भक्त गौ माता एवं गोपाल जी की पूजा करेगा उनके वंश सदा चलता रहेगा ।गौ माता पूजन में ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी, राजू रिछारिया, योगेश नामदेव, दीपक त्रिपाठी, लकी तिवारी, दीपक यादव, अमित पाठक, नीरज पटेल, राकेश यादव, अमित कंचन ,गोपाल महाराज ,मनमोहन मनु, शिवा वर्मा आदि उपस्थित रहे।