महिला ही काटे महिला के बाल,जिम में भी हो कैमरा व महिला प्रशिक्षक : अनुपमा सिंह लोधी
कहा,महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग संवेदनशील
झांसी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग बड़ा संवेदनशील है। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला आयोग ने इस तरह का एक आदेश पारित किया है, जहां भी महिलाओं के बाल काटे जाने हैं या कोई जिम है तो वहां पर महिला होना अनिवार्य है। यह कहना है महिला आयोग की सदस्या अनुपमा सिंह लोधी का।
उन्होंने कहा कि साथ ही ऐसी सभी जगहों पर एक कैमरा होना अनिवार्य होना चाहिए। कोचिंग सेंटर्स भी इससे अछूते न रहें। छात्र-छात्राओं को अलग-अलग बैठाकर अध्ययन कराया जाए ताकि किसी प्रकार की अश्लील हरकतों से दूर रहा जा सके। किसी भी बालिका या महिला पर किसी प्रकार का कोई अत्याचार न हो इसलिए यह सर्कुलर जारी किया गया है। सभी जिलाधिकारी को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है कि अपने जिले की सैलून, कोचिंग व जिम आदि पर एक महिला होना आवश्यक है। साथ ही वह कैमरे की नजर में भी रहे। स्कूल बसों पर भी इसका खास ध्यान रखा जाए। इसके चलते किसी भी बालिका या महिला के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि बाल काटना ठीक है पर उनके साथ कोई दुर्व्यवहार न हो इसकी चिंता भी जरूरी है। बाल काटते काटते बेड टच इस तरह की चीज भी हो सकती है,वह नहीं होनी चाहिए। कैमरा हर जगह नहीं लगा सकते पर बाल काटने की जगह पर कैमरा लगाया जा सकता है। या फिर एक किसी महिलाकर्मी की नियुक्ति वहां हो। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह ऐसे जिम, सैलून व कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण भी करेंगी।