रोटरी क्लब झांसी रानी और बंसल हॉस्पिटल के सौजन्य से लगभग 100 लोगों की अस्थि दुर्बलता (BMD) की निशुल्क जांच।
अस्थि दुर्बलता (BMD) जांच की मशीन सामान्यतः झांसी में उपलब्ध नहीं है और इस जांच में लगभग ₹1500 से ₹2000 का खर्च आता है। रोटरी क्लब ने बंसल हॉस्पिटल के सौजन्य से बाहर से ये मशीन मंगवा कर लोगों की BMD की जांच की।
शिविर में शुगर & यूरिक एसिड की भी जांच की गई। साथ ही सभी को अस्थि दुर्बलता से बचने हेतु परामर्श, डाइट काउंसलिंग और फिजियोथेरेपी सेशन भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया।
डा. मयंक बंसल ने कहा कि ओस्टियोपोरोसिस एक साइलेंट किलर है जो सामान्यतः लोगों की पता नहीं चलता, और एक मामूली सी चोट भी ऐसी हड्डियों को तोड़ सकती है।
किसी भी बीमारी में बचाव सर्वोत्तम इलाज है और इस BMD शिविर में हम लोगों की अस्थि दुर्बलता की जांच कर उन्हें आने वाले खतरों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
हमारा उद्देश्य समाज में स्वस्थ के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस कार्यक्रम में रो. डॉ. कामद दीक्षित, रो. रेनू भारतीय, रो. यश चावला, रो. रोहित अग्रवाल, रितु बंसल ,डॉ. रजनी गौतम, रो. आकांक्षा रिछारिया, रो.राजीव शर्मा, रितु माटा, जया महरोत्रा, रो. सजनिता परवार, सुषमा सिंघल व बड़ी संख्या में रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के सदस्य मौजूद रहे।