• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पूंछ थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ किया प्रमुख चौराहे पर पैदल गश्त

ByBKT News24

Nov 11, 2024
Oplus_131072


संवाददाता: आयुष त्रिपाठी

पूंछ(झांसी)। थानाध्यक्ष जेपी पाल द्वारा पूंछ पुलिस टीम के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस रहे उसको देखते हुए 11 नवंबर सोमवार को देर शाम मुख्य बाजार,प्रमुख चौराहा और धार्मिक स्थलों पर पुलिस पैदल गश्त करती नजर आई। पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें,समस्या का समाधान किया जाएगा। पूंछ पुलिस पूरी तरह एक्शन में दिखीं वही विशेष तौर से आवागमन अवरुद्ध न हो और शराब पीकर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है उस पर पुलिस की विशेष निगाहें रही। थानाध्यक्ष ने कहा कि नगर में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। इस मौके पर महिला,पुरुष पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।


error: Content is protected !!