• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने देखें विशेष अभियान के तहत विभिन्न मतदेय स्थल, शुद्ध मतदाता सूची बनाए जाने के दिए निर्देश

ByBKT News24

Nov 23, 2024


“हम सभी जिम्मेदार बने – मतदाता सूची में भागीदार बनें”

 

आप भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं,वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवाएं

 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के लिए चलाया जा रहा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

 

अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर बनेंगे मतदाता

 

आयोग द्वारा विशेष तिथियों में मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु सभी मतदेय स्थलों पर लगेगा विशेष अभियान

 

09 व 10 नवंबर के बाद एवं 23 व 24 नवम्बर 2024 को चलेगा विशेष अभियान, बीएलओ रहेंगे बूथ पर मौजूद

 

युवा वर्ग के मतदाताओं से मतदाता बनने की अपील, 06 जनवरी 2025 को होगा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन

 

अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बने, जिम्मेदार बनें-:जिला निर्वाचन अधिकारी

 

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के 23 नवंबर विशेष अभियान के अंतर्गत बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में मतदेय स्थल 77, 78,79,80 एवं 81 का एवं गवर्नमेंट इंटर कालेज के मध्य स्थल 68,69,70,71,72,73,74 एंव 75 का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर का है उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं छूटना चाहिए, उनका वोटर आईडी अवश्य बनवाएँ। उन्होंने कहा कि अपने बूथ के 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं सूची प्राप्त कर घर-घर जाकर सत्यापन अवश्य कर लें। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए के मतदाता सूची में यदि पिता अथवा पति के नाम त्रुटि है तो उसे भी ठीक कर लिया जाए। जो मृतक मतदाता हैं उनका वोटर लिस्ट से नाम हटाया जाना भी सुनिश्चित करें, वोटर लिस्ट में यदि कोई त्रुटि है,अशुद्धियां हैं उसके लिए फार्म 08 अवश्य भरवाएं और उन्हें दूर करें।बूथ का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 23 व 24 नवम्बर, 2024 तक मतदाता बनने के लिए दावे और आपत्तियॉं (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) ली जायेंगी। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन अवधि में 04 विशेष अभियान तिथियां निर्धारित हैं। इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि विशेष स्थितियों में समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहे लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि दिनांक 01 जनवरी 2025 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए और जो मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या उसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं, वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं अथवा जो ऑनलाइन पोर्टल है, उसके माध्यम से भी संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन सभी विद्यार्थियों का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। उन्होने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, हमारी पहचान डेमोक्रेसी से है, इस देश का कोई भी नागरिक किसी भी पद पर जाने की इच्छा रख सकता है तथा उसके सपने देख सकता है। उन्होने कहा कि जब हमारा नाम मतदाता सूची में सम्मिलित रहेगा, तभी हम अपने हिसाब से सोच समझ कर अच्छे व्यक्ति का चुनाव करके अपने देश को चलाने के लिए सरकार का चयन अपने वोट के माध्यम से कर सकेंगे, इसके लिए आधिकाधिक संख्या में अपना नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराएं। उन्होंने ने कहा कि हर वह व्यक्ति जो 18 वर्ष के ऊपर हैं, उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए तथा ऐसे व्यक्ति जो किन्हीं कारणों से मतदाता सूची में नहीं है, या उनकी मृत्यु हो गई है अथवा उनका नाम एक से अधिक जगहों पर हो या जिस जगह पर उनका नाम मतदाता सूची में है, वह उस जगह पर नहीं रहते हैं, उनको हमें शुद्ध करना है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारे बूथ लेवल ऑफिसर्स की है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में जब आपका नाम दर्ज होता है तो आपको एक पहचान मिलती है, एपिक कार्ड का अनेक स्थानों पर उपयोग किया जा सकता है। विशेष तिथियां पर आयोजित होने वाले सभी मतदेय स्थलों पर में निर्वाचन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 का वितरण किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने मौके पर बीएलओ श्री जावेद,श्री अमित कुमार सिंह, श्री जावेद खान, श्री हेमन्त कुमार साहू एवं श्री सीताराम पाल से अब तक प्राप्त फॉर्म 06 फॉर्म 07 एवं फॉर्म 08 की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शुद्ध शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना अनिवार्य है। इस मौके पर प्रधान सहायक श्री आर0के0पाल एंव मतदेय स्थलों के बीएलओ उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!