• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जडयू नेत्री ने खाद समास्याओं को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र

ByBKT News24

Dec 1, 2024


बांदा। खाद को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है किसान परेशान है जिसको लेकर जनता दलयूनिइटेड की महिला बिग प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने भारत सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश सहित बांदा जनपद में खाद को लेकर परेशान हो रहे किसानों की पीड़ा से अवगत कराते हुए डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है। वही जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के ऊपर भी आरोप लगाया है खासकर बांदा जिला प्रशासन पर लगातार जिलाधिकारी मंडला आयुक्त से लेकर केंद्रीय कृषि ,किसान कल्याण राज्य रामनाथ ठाकुर से , मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री गृहमंत्री जेडीयू के कार्यकर्ता जिले के अधिकारियों के माध्यम संबोधित ज्ञापन भेजते आ रहे हैं फिर भी जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी किसानों की खाद की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं हाल ही का मामला नरैनी क्षेत्र के गोखराही,बहेरी, बांदा तिंदवारी मुरवल ,साथी करहिया आदि , किसान खाद के लिए लाठी खा रहे हैं यह सिर्फ बांदा जिला का मामला नहीं है यह पूरे उत्तर प्रदेश का मामला है हर जिलों में आए दिन समाचार पत्रों के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें छप रही है की किसान ल 2 बजे रात से खाद के लाइन लग जाते है फिर भी किसानो को खाद मिलती । किसानों ने भी आरोप लगाया है कि जब खाद आती है तो प्राइवेट दुकानों में अधिकारियों की मिली भगत के द्वारा भेज दी जाती है और दुगना रेट में किसानों को खाद दी जाती है। हाल ही के दिनों में नकली खाद का भी मामला संज्ञान में आया लेकिन प्रशासन ने लीपा पोती करके मामले को समाप्त कर दिया । हमारी मांग है कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से जो भी अधिकारी किसानों के साथ छलावा कर रहे हैं जांच कर कर ऐसे अधिकारियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए और किसानों को तत्काल खाद मुहैया कराई जाए।


error: Content is protected !!