• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी किले के समीप स्थित सेवा बस्ती में निवास कर रहे बच्चों के साथ संस्था के बाल सदस्य अश्मित ने अपना जन्मदिन मनाया व बच्चों को तोहफे बांटे

ByBKT News24

Dec 2, 2024


झांसी। आज दिनांक 02/12/24 संस्कार संरक्षण समिति के तत्वाधान में छत्रसाल नगर में किले के समीप झांसी महोत्सव मैदान में स्थित सेवा बस्ती में रहने वाले असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ संस्था के बाल सदस्य अश्मित ने अपना जन्मदिन मनाया, संस्था के सभी बाल सदस्यों ने बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मिलकर केक काटा एवं सभी बच्चों को सुंदर-सुंदर तोहफे भी वितरण किये।केक चॉकलेट और तोहफे पाकर छोटे-छोटे बच्चों में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला इस कार्यक्रम के संयोजक संस्था अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे संस्था के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य अश्मित, कन्हैया, लक्ष्य, लड्डू, उज्जवल, आन्या, हर्षित, अदिति, शोभित, सेजल अग्रवाल, मोहन खस, मोनू रत्नाकर, संदीप चंदेरिया, चंदन असौलिया, महेंद्र ढाड़ी, दीपक घनघोरिया, कुलदीप बागवार, मयंक छिलवार, दुष्यंत कुमार, मदन वर्मा, सरदार वीर सिंह, आशीष जांगड़े, माजिद सिद्दीकी, मुकुल पाखरे, जितेंद्र खरे, आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!