जालौन में खाद को लेकर प्रशासन के दावो की खुली पोल
कृषि विभाग व एसओजी टीम ने पकड़ा नकली खाद का जखीरा
पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा
पुलिस टीम एक दर्जन लोगों को लिया हिरासत में
उरई(जालौन)। जनपद जालौन में खाद को लेकर प्रशासन के दावों की पोल उस समय खुलती दिखाई दी जब कृषि विभाग के अधिकारी व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक गोदाम में छापामार कर नकली खाद बरामद के साथ ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में पूछताछ की जा रही है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया नकली खाद बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि कृषि विभाग और एसओजी टीम ने कई खाद भंडार, गोदामों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली खाद की बोरियां बरामद, जिप्सम की मदद से बनाई जा रही थी नकली खाद जिसमें इफको कंपनी की खाद बोरी में नकदी खाद भरकर बेच रहे थे खाद विक्रेता, कृषि विभाग ने कई गोदामों को किया सील, पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, खाद को लेकर प्रशासन के दावे खोखले, घंटो लाइन में लगने के बाद भी नही मिल रही किसानों को खाद, मिलावटखोर बड़ी संख्या में सक्रिय, बेच रहे नकली खाद, किसानों के साथ हो रही बड़ी धोखाधड़ी, नदीगांव, उरई सहित कई इलाकों में क़ी जा रही छापेमार कार्रवाई।