श्रीराम की भव्य बारात का नगर भ्रमण 6 को
झाँसी। भगवान श्रीराम विवाहोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष/मुख्य संयोजक रवीश त्रिपाठी ने पत्रकार भवन में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि विवाह पंचमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री गोपाल जी महाराज के मंदिर में होंगे जिसमें दिनांक 5 दिसम्बर को श्रीराम जी का मण्डपाच्छादन होगा। दिनाँक 6 दिसम्बर को विवाह पंचमी पर गांधी रोड स्थित श्री गोपाल जी महाराज के मंदिर से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी की भव्य बारात शहर के मुख्य बाजारों से निकाली जायेगी जिसमें भगवान के विविध स्वरूपों की झाँकी, राजा महाराजा सहित पालकी, हाथी घोड़े बैण्ड बाजे आकर्षक का केन्द्र रहेंगे। जहाँ पर द्वारचार के पश्चात् पांव पखरई एवं विविध वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न होंगे तथा दिनांक 8 दिसम्बर को श्रीराम कलेवा तत्पश्चात् शुभ विदाई की जायेगी। इसके पूर्व मुख्य बाजारों में पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर सभी को आमंत्रित किया जायेगा। वार्ता में राधे चौबे,बन्टी दुबे,सुरेंद्र तिवारी, मयंक श्रीवास्तव पार्षद ,ऋषभ त्रिपाठी,मनोज पाठक, सुभाष चौरसिया, संजीव शर्मा, अंकुर अग्रवाल, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।