• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, अधिकारियों को कराया कर्त्तव्य बोध

ByBKT News24

Dec 4, 2024


नगर निगम, परिवहन, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड्स शिथिल पर्यवेक्षण पर की नाराजगी व्यक्त

 

नगर में विभिन्न चौराहों पर अतिक्रमण के कारण जैम की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

 

नगर के मुख्य मार्गों पर बने डिवाइडर पर अनियंत्रित पेड़ों के कारण दुर्घटना होने पर होगी सख्त कार्रवाई

 

एनएचएआइ को दिए निर्देश अवैध कट बनाने वालों को चिह्नित कर दर्ज कराए एफ0आई0आर0

 

441 स्कूली वाहनों का किया परीक्षण, 23 वाहन संचालन हेतु अयोग्य, पुन: संचालन पर होगी कार्यवाही

 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई

 

स्कूलों/कॉलेजो के पास इंफोर्समेंट में लाएं तेजी, बिना लाइसेंस/हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने किया जाए चालान, प्रधानाचार्य को दे

 

झांसी  आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को उनके कर्त्तव्यों का बोध कराया और कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने परिवहन विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस/ पुलिस विभाग,होमगार्ड्स के शिथिल पर्यवेक्षण पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के छात्र- छात्राओं द्वारा वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर चालान एंव वाहन सीज करने की कार्रवाही करते हुए संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने नगर के व्यस्ततम चौराहों पर मुख्यतय: चंद्र शेखर आजाद चौराहा पर अतिक्रमण के कारण जैम की स्थिति के उत्पन्न होने से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्त नाराज़गी व्यक्त करते हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर की सडक़ों पर बने डिवाइडर पर अनियंत्रित पेड़ एवं झाड़ के कारण दुर्घटनाओं की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यदि दुर्घटना घटित होती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने नगर में ओवरलोड टेम्पो संचालन पर परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 वर्ष पूर्ण करने वाले वाहनों का सख्ती से संचालन रोके जाने तथा नियमों के विरुद्ध मॉडिफाइ वाहनों पर परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इंफोर्समेन्ट की कार्यवाही में तेजी लाएं। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालान काटने और वाहन सीज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आगामी बैठक में संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने परिवहन विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को विभिन्न स्कूलों में छापामार कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे यदि स्कूल वाहन से आ रहे हैं तो क्या बच्चों के पास लाइसेंस है, वे हेलमेट लगा कर आ रहें हैं। इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के संचालन को नियमानुसार संचालित कराया जा सके। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की धनराशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड, ईलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मंडी चौराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ श्री हेमचंद गौतम ने बताया कि जनपद में अब तक विभाग द्वारा जनपद में 441 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया 23 बसों की आयु पूर्ण हो गई है, 05 वाहन सीज हो गए हैं,सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है।यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त श्री अबुल कलाम, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री संदीप शर्मा, सीओ सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, एनएचएआई से श्री रंजन सिंह, श्री एसके श्रीवास्तव, श्री अमन कौशिक सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!