• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एक वर्षीय संस्कृत पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को बांटे कुलपति ने प्रमाण पत्र

ByBKT News24

Dec 4, 2024


संस्कृत को भाषा के साथ जीवन शैली में अपनाने की जरूरत- प्रो मुकेश पाण्डेय

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार और पत्रकारिता संस्थान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा संचालित संस्कृत अध्ययन केंद्र के छात्रों को कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने एक वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर कुलपति ने अभियांत्रिकी, विज्ञान, एवं कला के युवा छात्रों की संस्कृत भाषा के प्रति रुचि देखकर कहा कि संस्कृत सनातन भारत की आत्मा है। उन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दि। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए और भी गौरव की बात है कि उन्हें दो नेक ए प्लस प्लस विश्वविद्यालयों के सहयोग से प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहा है। संस्कृत अध्ययन केंद्र के केंद्राध्यक्ष एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी ने बताया कि यह पाठ्यक्रम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के मध्य हुए अनुबंध के सापेक्ष में 2016 से संचालित है। इसमें एक वर्षीय सर्टिफिकेट एवं दो वार्षिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर कुल सचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रो एसपी सिंह, प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, प्रोफेसर बीबी त्रिपाठी, केंद्रीय संस्कृ विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ शंभू नाथ घोष, अतीत विजय एवं देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी पत्रकारिता संस्थान से प्राप्त की जा सकती है।


error: Content is protected !!