खेड़ा चौकी के प्रभारी संतराम कुशवाहा ने एक वारण्टी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – संजय गोस्वामी
*कोंच(जालौन)* कोतवाली की खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संतराम कुशवाहा अपने हमराही सिपाही के साथ
मुकदमा अपराध संख्या 12/ 91 धाथ्रा 380 ,411 आईपीसी के अभियुक्त जो लगभग तीस वर्षों से घर पर नहीं रह रहा था जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा एन वी डब्लू और 82 सीआरपीसी नोटिस जारी हुआ था अभियुक्त रईस पुत्र कमालुद्दीन निवासी जयप्रकाश नगर थाना कोंच जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया बताया गया वह काफी समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा वारन्ट जारी हुआ था।