*श्री रामकथा के समापन के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण*
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत हुए बड़ी संख्या में कन्याओं के हाथ पीले, एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने दिया आशीर्वाद*
संजय गोस्वामी/दबंग बुंदेलखंड
*कोंच(जालौन)।* तहसील के विकासखंड नदिगांव की ग्राम पंचायत भेड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम रबा में विशाल श्री रामकथा के समापन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसे लाखों श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रेम पूर्वक ग्रहण किया।
आज ग्राम रबा में चल रही श्रीरामकथा एवं श्रीराम महायज्ञ के समापन दिवस के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रेम से प्रसाद को ग्रहण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत ब्लाक कोंच,ब्लॉक नदीगांव, ब्लॉक जालौन आदि के कई वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़े जिन्हे एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने दोनों बर-बधू को आशीर्वाद दिया एवं विवाह प्रमाण पत्र भी दिया। एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने भविष्य में भी ऐसे ही बड़े धार्मिक आयोजन पुनः कराने की बात कही एवं मौजूद समस्त जनता का आभार व्यक्त किया।
श्री राम कथा एवं श्री राम महायज्ञ के दौरान आए समस्त अतिथियों में संजय गंगवार प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश, जिला अध्यक्ष भाजपा जालौन उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर बर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, कद्दाबर सनातनी नेता एवं ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे, हरेंद्र विक्रम, विकास वर्मा,एमएलसी शिक्षक संघ बाबूलाल तिवारी, श्याम बिहारी गुप्ता गौ सेवा दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश, अमित प्रकाशनिरंजन, उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री मनोहरलाल उर्फ़ मन्नू कोरी, एमएलसी महोबा जितेंद्र सेंगर, कैलाश निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष,बिहारीलाल आर्य महापौर झांसी, प्रमुख सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेंद्र सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह उर्फ कांग्रेस सिंह, ब्लाक प्रमुख गुरसराय टीकाराम पटेल, ब्लॉक प्रमुख राजाराम निरंजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी, नदीगांव ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोच प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ शीलू पड़री, ब्लॉक कोंच के प्रधान संगठन के अध्यक्ष आनंद पचौरी वर्तमान प्रधान सामी, अपना दल के जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया एवं सत्येंद्र गुर्जर के साथ व्यवस्था में लगे मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे,पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सीओ अर्चना सिंह,कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय, वीडियो नदीगांव मानुलाल यादव, एडीओ शीलनिधि शुक्ला ए डी ओ पंचायत देवेंद्र निरंजन,ए डी ओ पंचायत नरेश दुबे,प्रशांत खरे एवं समस्त ब्लाक कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे। सभी का आभार एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने व्यक्त किया।