झाँसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं ब्रह्मउत्थान हेतु सदैव समर्पित रहे वरिष्ठ समाजसेवी, रेलवे वर्कशॉप से सेवानिवृत रमाकांत लिटौरिया के निधन पर समस्त विप्रसमाज में शोक छाया है, संगठन ने सिद्धेश्वर मन्दिर में पीठाधीश्वर आचार्य हरिओम पाठक के सानिध्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, सभा में रमाकांत लिटौरिया के परिजन उपस्थित रहे। सभा का संचालन बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र के महामंत्री पण्डित संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने किया, उपस्थित वक्ताओं ने रमाकांत लिटौरिया से जुड़े संस्मरण सांझा करते हुए उनके आदर्श व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा किए गए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया । बुन्देलखण्ड अध्यक्ष डॉ प्रशांत रिछारिया, प्रदेश महासचिव पण्डित धीरज मिश्रा, जिलाध्यक्ष पण्डित ऋषिकेश रावत, महानगर अध्यक्ष पण्डित विवेक बाजपेई, संजीव नायक, अमित चिरवारिया, विवेक गोस्वामी, रत्नेश समाधियां, गगन मिश्रा, संजीव, प्रदीप नाथ झा, अनुराग मिश्रा, अखिलेश सोनकिया, अशोक, रामनारायण शर्मा, मनोज मिश्रा, डॉ सुनील मिश्रा रामभरत गौड़ आदि अनेक विप्रजन उपस्थित रहे।