झांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत पूर्ण हुये कुम्हार एवं लोहार के बैच के लाभार्थियों को आज प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत पांच दिवस का अपस्किल्लिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके उपरान्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ₹15000 लागत की टूल किट का ई वाउचर सरकार द्वारा दिया जाता है। इस क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित कुम्हार एवं लोहार के जो बैच पूर्ण हो चुके हैं उनके लाभार्थियों को आज प्रमाण पत्र वितरित किए गए।प्रधानाचार्य आई.टी.आई श्री एस.के. श्रीवास्तव ने सभी विश्वकर्माओं का मनोबल बढ़ाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की वे सभी पहले परंपरागत रूप से कार्य कर रहे थे। पर अब प्रशिक्षण उपरान्त सरकार द्वारा ई-वाउचर के माध्यम से वे नवीन उपकरण एवं तकनीक जो उन्होंने इस प्रशिक्षण में सीखी है अपने काम में इस्तेमाल कर अपना कार्य अधिक कुशलता से कर सकेंगे। साथ ही मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स आदि का ज्ञान जो प्रशिक्षण में उन्होंने प्राप्त किया है उसके माध्यम से वह अपने व्यवसाय को दूर-दूर तक फैला सकेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आई.टी.आई श्री एस.के.श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आई.टी.आई महिला विश्व बैंक, झाँसी श्री रामेशचन्द्र, डी.पी.एम.यू श्री आदर्श श्रीवास्तव, श्री नीरज यादव, आई.टी.आई. से श्री रविंद्र कुमार, मदुवेंद्र वर्मा, अनमोल लक्षकार, महाराज सिंह पटेल, समस्त स्टाफ एवं समस्त अभ्यर्थी मौजूद है।