झांसी। आज बुंदेलखंड क्रांति दल की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम झांसी में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। मंगलवार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि वर्तमान मेयर ने खुद सदन में इस विषय को उठाया है कि नगर निगम झांसी में 300 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। बुंदेलखंड क्रांति दल की मांग है इस घोटाल की जांच हो और जो भी दोषी हों उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो।बैठक में मुख्य रूप से शरद प्रताप सिंह एड. मो. नईम मंसूरी, देवेंद्र अहिरवार, आरिफ कमाल, राम बाबू कुशवाहा, जुबेर खान, महेंद्र चौधरी, शेख अरशद, अरुण दीक्षित, शमशुद्दीन राइन, जावेद खान, अंकित दीक्षित, दीपक दीक्षित, बाबू सिंह यादव, जगदीश विश्वकर्मा, कालीचरण श्रीवास, राम प्रसाद धानुक, ज्ञान दुबे, दुर्गा प्रसाद रायकवार, यशपाल सिंह, लोकेंद्र परिहार, दीपक सिंह हसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नगर निगम झांसी में करोड़ों के घोटाले की जांच हो
