*कम्प्यूटर द्वारा गोल्ड टेस्टिंग कम्पनी ने स्वीकारा प्रभंजन ज्वेलर्स पर लगाए गए आरोप हैं निराधार, दबाव में लगाए गए थे आरोप*
*सोशल मीडिया पर वीडिओ के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रभंजन अग्रवाल ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की*
*कोंच(जालौन)।* नगर में बहुचर्चित रहे विवाद प्रभंजन ज्वेलर्स पर सोने के आभूषणों में गलाई व तंज में 10 प्रतिशत की कटौती वाले मामले में आज एक और नया मोड़ सामने आया हैं जहाँ सोने की गलाई और तंज की माप करने वाले श्री सिद्धनाथ गोल्ड एन्ड सिल्वर टेस्टिंग सेंटर के संचालक संकेत कोलावाले ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच अरुण राय को एक लिखित पत्र देकर अवगत कराया कि उनके द्वारा प्रभंजन ज्वेलर्स के मालिक प्रभंजन अग्रवाल पर अराजकतत्वों के दवाब के कारण जो आरोप लगाए गए थे वह सभी निराधार हैं उनके बढ़ती लोकप्रियता और व्यापार को नष्ट करने के उद्देश्य से अराजकतत्वों द्वारा षड़यंत्र रचा गया था जिसमें वे असफल रहे जबकि प्रभंजन ज्वेलर्स पर होलमार्क और गुणवत्ता युक्त आभूषण ही मिलते हैं जिन्हें सम्पूर्ण भारत में कही भी जाँचा जा सकता हैं। संकेत कोलावाले ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में दिए गए बयान को छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दिखाया जा रहा हैं जिसका मुझसे कोई लेना देना नहीं हैं। भविष्य में गलत अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करे से सम्बंधित शिकायत पत्र दिया।