झाँसी। सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, झांसी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज सेवा और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन, वस्त्र और कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सी. जे. संस्था की सरवोच्य अधिकारियों की उपस्थिति समपन हुआ। उन्होंने इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों की प्रतिबद्धता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर दूर से आई सिस्टर वेरोनिका फ्यूहरमन सी. जे एवं सिस्टर एस्टेल्ला क्लारा सी.जे. का भव्य स्वागत किया गया। छात्राओं ने उनके स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उनका आगमन विद्यालय परिवार के लिए गर्व और उल्लास का विषय रहा। कार्यक्रम में सिस्टर जनरल सुपीरियर ने मानवीय सेवा और समाजसेवा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।इस आयोजन में विद्यालय की प्रबंधक महोदया सिस्टर डिगना, प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन, विद्यालय प्रबंधन तंत्र की समस्त सिस्टर, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।विद्यालय परिवार के इस प्रयास में शिक्षकों, शिक्षिकाओं, छात्राओं और प्रबंधन ने एकजुट होकर भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना था, बल्कि समाज में दया, करुणा और सहानुभूति जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना भी था। कार्यक्रम के दौरान “शेयरिंग और केयरिंग” की भावना को उजागर किया गया, जिससे छात्राओं में सामाजिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना का विकास हुआ।कार्यक्रम के दौरान सिस्टर जनरल सुपीरियर ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को समाज के प्रति जिम्मेदारी और सेवा भावना के महत्व को समझाया। इस आयोजन में यह संदेश दिया कि समाज में मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए शिक्षा और सेवा का संगम कितना महत्वपूर्ण है। सेंट फ्रांसिस कॉलेज ने अपने इस प्रयास से न केवल जरूरतमंदों की मदद की, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए सेवा और संवेदनशीलता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।