• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पीडीए यात्रा एवं जन संवाद विशाल कार्यकता सम्मेलन संपन्न

ByBKT News24

Dec 20, 2024


झांसी। पीडीए यात्रा एवं जन संवाद विशाल कार्यकता सम्मेलन समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा विशेष अतिथि एमएलसी मानसिंह यादव जी,श्री समरथ पाल जी विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र सिंह भोजला जिला अध्यक्ष ने की।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार कुशवाहा ने किया ।इस मौके पर शिखा आर्य इंजीनियर अजय चकारा प्रदेश अध्यक्ष कोरी समाज महिला प्रकोष्ठ ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा।कार्यक्रम के प्रारंभ में महापुरषों के चित्र पर माला अर्पण एवं पुष्प अर्पित किए संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केशवानंद कुशवाहा ने गीत के माध्यम से स्वागत किया ।तत्पश्चात् जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला महासचिव विजय कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह राठोर एवं जिला पंचायत सदस्य अजय अतरौली ने माला पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री श्यामलाल पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी सरकार को लंगड़ा बना दिया और उनकी ताकत को आधा कर दिया उन्होंने कहा यदि संविधान ना होता तो मोदी आप प्रधानमंत्री नहीं बन पाए यदि आप बाबा साहब के संविधान में आस्था रखते हो तो अमित शाह का इस्तीफा ले लो वह बाबा साहब को गाली क्यों दे रहा है हम सबको मिलकर अमित शाह से बदला लेना है और संविधान को बचाना है दबे पीड़ित शोषित वंचित के सम्मान की लड़ाई लड़ना है ।विशिष्ट स्थिति विधायक डॉक्टर मानसिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में सभी वर्गों के लोग समानता की लड़ाई लड़ रहे हैं और संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्रीआर एस कुशवाहा ने कहा कि पिछड़े वर्ग का सम्मान समाजवादी पार्टी से ज्यादा कहीं है नहीं हम सबको अपने सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा। वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि हमें श्रद्धेय नेताजी माननीय श्री मुलायम सिंह जी के सिद्धांत को राम मनोहर लोहिया जी के समाजवाद के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचना है और जागरूक करना है समाजवादी पार्टी संकल्पित है कि हर वर्ग को उसका हक मिलना चाहिए।वक्ताओं में सर्व प्रथम पीडीए प्रभारी महेंद्र कठेरिया विजय झांसिया संत सिंह शेरशा श्रीमती दीपाली रैकवार अरविंद वशिष्ठ रघुवीर चौधरी यशेन्द राजपूत,संजय पाल राजेश पाल अरविंद नागिल राकेश श्रीवास विश्य प्रताप सिंह जितेंद्र पाल सिंह जीतू यादव जिला उपाध्यक्ष ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित दीपक यादव संतोष रैकवार सत्येंद्र पुरी वीर सिंह लल्ला दीप सिंह नन्ना अनश मकरानी शिवम गौतम राजकुमार सेन दिनेश जतारिय रामदास पटेल पंकज घोस बृजलाल कुशवाहा लखन कुशवाहा विजय प्रताप जनक सिंह गोर दिलीप आर्य आनंद यादव मनीष यादव पुष्पेंद्र यादव परिवेज खान अमन दीप यादव,अरविंद पटेल उपेंद्र यादव पवन महेंद्र सिंह प्रधान इंद्रपाल सिंह बाला दीन कुशवाहा हरपाल सेठ बृजलाल लंबरदार यादव जवाहर सिंह भूरे नीरज यादव,मनोज माते इकबाल खान गोरब यादव अमन यादव आदि हजारों के संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आभार विधानसभा अध्यक्ष मऊरानीपुर रमाकांत पटेल नहीं किया।


error: Content is protected !!