• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गुरसरांय में बारावफात का ऐतिहासिक यादगार बनकर निकला जुलूस

ByBKT News24

Sep 16, 2024


संवाददाता- आयुष त्रिपाठी

गुरसरांय(झांसी)। आज 16 सितंबर सोमवार को बारावफात के मौके पर मोहम्मद साहब हजरत के जन्मदिवस पर भारी जुलूस जामा मस्जिद गुरसरांय से उठा जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष,बच्चे भारी उत्साह के साथ विशाल जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए कटरा बाजार,मोदी चौराहा,शहीद गंज,ईदगाह होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंचा जुलूस में बैंड बजाते हुए बच्चे नाच कर खुशी का इजहार कर रहे थे जुलूस का बाजार से लेकर गुरसरांय एरच मार्ग पर जगह-जगह लंगर के स्टाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया गया।और जुलूस में डीजे के आगे नाचते हुए खुशी का इजहार करते रहे इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने मोहम्मद हजरत साहब के बताए रास्ते पर चलकर ईमान और इंसानियत के पैगाम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शौकीन खान मजदूर सेवा संस्थान के सचिव,और पेश इमाम शहाबुद्दीन सिद्धकी,चैयरमेन प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजाजी चौहान, कुलदीप खरे,अखिल गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चंद चौरसिया,इकराम खान,अख्तर राईन, बल्लू चाय वाले,नासिर खान आदि वहीं इस मौके पर सुखदेव सिंह दीपू अस्ता,अरुण भदोरिया,रविंद्र रावत,मंटू कोठारी,नेता परमार डुडी,रामनारायण गुप्ता,गिरेंद्र सिंह खंगार,जानकी शरण वकील साहब,जगदीश पाठक,राजकुमार सेंन,जमील मंसूरी,दीपू धनौरा,शैलेंद्र पाँचाल,सुबोध अग्रवाल,धर्म सिंह दरोगा,अखिलेश कनकने आदि ने कटरा जामा मस्जिद के पास जुलूस में शामिल लोगों को मिष्ठान वितरण किया एवं पुष्प वर्षा से जुलूस का स्वागत किया।


error: Content is protected !!