• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल नायक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बम्होरी चैलेंज कप का आयोजन किया गया

ByBKT News24

Dec 22, 2024


झाँसी। जनपद के मऊरानीपुर स्थित बम्होरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल नायक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बम्होरी चैलेंज कप का आयोजन किया गया, यह अंतर्जनपदीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय आयोजन है। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश नामदेव एवं संदीप नामदेव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर माल्यार्पण, तिलक एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ० संदीप ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात टॉस कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, परवई इलेवन व दिल्ली इलेवन द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें परवई इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट पर 120 रन बनाए वहीं दिल्ली इलेवन 7.4 ओवर में 58 रन पर ही सिमट गई, परवई इलेवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उद्घाटन मैच में जीत हासिल की। उद्घाटन मैच का संचालन संतोष नामदेव ने किया एवं कमेटी सदस्यों के रूप में आशीष नायक, हर्ष नायक, नरेंद्र नायक, सौरभ प्रजापति, रामबहार कुशवाहा उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैच को और अधिक रोमांचक बना दिया।


error: Content is protected !!