जनता की समस्याओें का पूर्ण ईमानदारी के साथ निस्तारण करायें: श्री पी0के0 अग्रवाल
झांसी। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या भा0स0-12/43-2-2024 दिनांक 12-12-2024 में दिये गये क्रम में जनपद में दिनांक 19-24 दिसम्बर 2024 के मध्य “सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर” के अन्तर्गत आज विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि श्री पी0के0 अग्रवाल, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 की अध्यक्षता में कार्यशाला सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार ने आई0जी0आर0एस0 प्रणाली से जनसमस्याओ के समाधान हेतु प्रकाश डाला गया। ई0डी0एम0 श्री आकाश रंजन ने जनसुनवाई (आई0जी0आर0एस0) पोर्टल पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थिति अधिकारियो/कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। श्री पी0के अग्रवाल, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 ने सेवाकाल के दौरान प्राप्त अनुभवों को अधिकारियों/कर्मचारियों से साझा किया तथा जनता की समस्याओें का पूर्ण ईमानदारी के साथ निस्तारण करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा अधिकारियों को स्वप्रेरित होते हुये पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये जनसमस्याओं का समाधान करने की अपेक्षा की गयी। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, परियोजना निदेशक श्री राजेश कुमार, जिला ग्राम्य विकास अभिकारण, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री कुलदीप मिश्रा, परियोजना अधिकारी नेडा श्री वी0के0 जैन, सहायक निदेशक रेशम श्री ए0के0 राव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री सुजान सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अशोक कुमार उपस्थित रहे।