आईजीआरएस और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध सुनिश्चित करायें: मण्डलायुक्त
जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें
स्वास्थ्य सेवाओं हेतु स्थापित हेल्प एटीएम का संचालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायें
मनरेगा कार्यो का सत्यापन तथा महिला श्रमिकों की निर्धारित सहभागिता सुनिश्चित करायें
महिला श्रमिकों को पंजीकरण के साथ ही श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करें
सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरें लगवायें, पशुओं के बीमार होने पर समुचित इलाज के बाद भी निरंतर निगरानी करें
खाद बीज का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट तथा अन्त्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्यो में तेजी लायें
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश
पीएम कुसुम योजना में अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आवेदन भरवायें
आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों के निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश
भूमि संरक्षण के अन्तर्गत तालाबों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
पर्यटन योजनाओं के निर्माण कार्यो में गति प्रदान करें
सभी विकास खण्ड स्तर पर खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करायें
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें
नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
कर-करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा में विभिन्न देयों की वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश
झांसी। आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें। आईजीआरएस और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें। उन्होने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो/जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मनरेगा कार्यो का सत्यापन करायें, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होने मनरेगा में मानव सृजन दिवस बढ़ाने के साथ ही महिला श्रमिकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। शासन द्वारा मनरेगा में लक्षित कार्यो को अधिकारी गम्भीरता के साथ पूर्ण करें। उन्होने महिला श्रमिकों को पंजीकरण के साथ ही श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करायें जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरें लगवायें, गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों हेतु चारागाह की जमीन पर चारा उगायें जाने के निर्देश दिये। उन्होने पशुओं के बीमार होने पर समुचित इलाज के बाद भी निरंतर निगरानी करने के भी निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने भूमि संरक्षण के अन्तर्गत तालाबों के निर्माण कार्यों में लक्ष्य के अनुरुप कार्य न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने किसानों को खाद बीज का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम का नम्बर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करायें जायें। उन्होने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित किसानों के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ पात्रता के आधार पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने पीएम कुसुम योजना में अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आवेदन भरवायें जाने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट तथा अन्त्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्यो में तेजी लायें जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं के निर्माण कार्यो में गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विकास खण्ड स्तर पर खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करायें जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सेवाओं हेतु स्थापित हेल्प एटीएम का संचालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायें। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें। उन्होने नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था कार्य की जिम्मेदारी तय करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित के विरुद्व कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जो आवास पूर्ण हो चुके है उन्हें जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष में शासन द्वारा लक्षित आवास योजना से अवशेष लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि, विविध देयों की वसूली, कृषि भूमि आवंटन, मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन, आवास आवंटन, कुम्हारी कला पट्टा आवंटन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन श्री राजेश कुमार पाण्डेय, अपर आयुक्त प्रशासन श्री उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी झांसी श्री जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन श्री शिवाकान्त त्रिपाठी, मुख्य वन संरक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी श्री वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन श्री संजय कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ एल0बी0 यादव, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अमिता वर्मा रस्तोगी, उप श्रमायुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति, डीआईजी स्टाम्प श्री पी0डी0 मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त श्री यू0सी0 पाण्डेय, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री चन्द्रजीत प्रसाद, नगर नियोजक जेडीए श्री जितेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, आरटीओ श्री प्रभात पाण्डेय, उप निदेशक उद्यान श्री विनय कुमार, उप निदेशक भूमि संरक्षण, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जीएसटी विभाग, मण्डी, सिंचाई विभाग, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।