झांसी। विगत दिवस सीपरी बाजार में सब्जी व्यापारियों के साथ हुई बर्बरता के विरोध में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस जनों के साथ नगर आयुक्त से मिले।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सब्जी व्यापारियों के सम्मान को जो ठेस पहुंची है, इसके लिए नगर निगम को भरपाई करनी होगी। साथ ही पीड़ित व्यक्तियों को 50000-50000 का मुआवजा दिया जाए और उन्हें दुकान लगाने के लिए स्थाई स्थान आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, इसके निदान के लिए एक समिति बनाई जाए, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार मंडलों तथा संभ्रांत नागरिकों को भी शामिल किया जाए, जिसमें एक संयुक्त रणनीति बनाकर इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सब्जी विक्रेताओं के साथ किया गया कार्य अत्यंत निंदनीय है। दो वक्त की रोटी के लिए कार्य करने वाले सड़क पर रोजगार कर रहे। इन लोगों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर कार्य. जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, सुलेमान अहमद मंसूरी पार्षद, नीता अग्रवाल, शंभू सेन, भरत राय, अखिलेश गुरुदेव, अमीर चंद आर्य, छोटे राजा कमर, शफीक अहमद मुन्ना, जगमोहन मिश्रा, सरला भदौरिया, युथुप जैन, अनिल रिछारिया, शैलेंद्र सिंह गौर, राजेश रानी, जे के जैन, पवन राज, नीरज सेन आदि मौजूद रहें।