• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने ईसवी सन् 2025 के शुभारम्भ पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की

ByBKT News24

Dec 31, 2024


अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्व और गुणवत्ता से किए जाने के दिए निर्देश

 

शीत लहर की दृष्टिगत अधिकारी भ्रमण के दौरान रैन बसेरा एवं गौशालाओं का करें औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को करें चाक-चौबंद

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने ईसवी सन् 2025 के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य करें।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को शुभकामना देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जनपद को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के शासन के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे जनपद की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यां के परिणामस्वरूप आज जनपद एक नई पहचान के साथ प्रदेश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। शासन के विकास कार्यां का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रैन बसेरा एवं गोश्रय स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए ठंड से बचाव के सभी उपायों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को भी निर्देशित करते हुए कहा कि भीषण शीतलहर के दौरान क्षेत्र में अलाव जलाया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त निर्बल,असहाय एवं गरीब व्यक्ति को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।


error: Content is protected !!