झांसी। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल की अध्यक्षता में नए वर्ष की शुरुआत के साथ नए सत्र का आगाज हुआ। जिसमें नूतन वर्ष का सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट तथा हर्षोल्लास के साथ नये मंत्रीमंडल का स्वागत किया तथा सभी सदस्यों को विभिन्न विभिन्न पदों की ज़िम्मेदारी दी गई वहीं अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता,स्वास्थ्य, सम्मान, कीर्ति, शांति एवं समृद्धि तथा मंगल कामनाओं के साथ हमारे इस परिवार को और अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा से जुड़े सभी अग्र बहनों को नूतन वर्ष व नए सत्र की शुरुआत की शुभकामनाएं तथा सभी चुने हुए पदाधिकारीयों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।सभी सदस्य अपने-अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें एवं सभी अपने अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से करेंगे वहीं सभी सदस्यों को यादगार के रूप में मोमेंटो व पदाधिकारीयों को पिन भी दिए गए तथा सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती किरन अग्रवाल चौडेले, श्रीमती रेखा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता पार्षद,सचिव मनीषा, कोषाध्यक्ष नीलम,बीना, रितु, कल्पना, भावना, रश्मि गोयल, सीमा मारबल,भारती, रुद्र,चन्दा, अनीता,सुनीता,शिवा,रजनी सुरेंद्र, ज्योति,साधना,किरन, लीला,सुषमा,विमला,अर्चना, ममता,अनीता, रितु,मधू,रश्मि, शालिनी, दीपासुलभ, काव्या, जयंती,गुंजन सहित आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।अंत में सभी का आभार सचिव श्रीमती मनीषा ने आभार व्यक्त किया।