झांसी। कुश पूर्व सैनिक संस्थान के तत्वाधान मे राम लखन इंटर कॉलेज में नये वर्ष के अवसर पर बच्चों के खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता, बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता और महिलाओं की म्यूजिक चेयर, गीत आदि के साथ स्वरूचि भोजन पूर्वसैनिक परिवारों ने एक साथ बैठकर किया इसके बाद पुरुस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आर डी फ़ौजी ने की, संचालन सूबेदार मेजर जनक सिंह जी ने किया अंत आभार मातादीन फ़ौजी साहब ने किया। मौके पर उपस्थित रहे, रामगोपाल आचार्य जी,आर डी फ़ौजी, जनक सिंहइंद्रपाल सिंह, जगदीश सिंह, ठाकुर प्रसाद,मातादीन, लखन लाल, किशोरी लाल, शिवदीन फ़ौजी, सच्चिदानंद सिंह, मुन्नू लाल, भूरे लाल, धन सिंह फ़ौजी, रामकरण, रामसहाय,भागवत प्रसाद, घनश्याम,उमेश,कैलाश नारायण शैलेन्द्र सिंह आदि सभी के परिवारी जनों के साथ दर्जनों महिलाएं, बच्चे और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।