• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24


जरूरतमंद लोगों को शिविर लगाकर कंबल वितरित किए गए

मोंठ (झांसी) आज शुक्रवार को ग्राम बम्हरौली के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में कड़कड़ाती ठंड में लाचार असहाय व गरीबों को ठंड से बचाव के लिए पत्रकार कोमल सिंह परिहार के संयोजन में कम्बल वितरण शिविर आयोजन समाजसेवी महेश वर्मा अध्यक्षता में किया गया। जिसमें श्री वर्मा द्वारा लगभग 20 जरूरतमंद गरीब पीड़ित लोगों को कंबल वितरण किए गए। इस दौरान समाजसेवी महेश बर्मा को पगड़ी एवं पुष्प हार पगड़ी एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रभादेवी, गनेशी देवी, संध्यादेवी झां, सोनल गुप्ता, मालती कुशवाहा, प्रेमा साहू, कमला पाल, विमला राय गवार, रजपुरा रायग्वार, लक्ष्मी देवी, गुड्डी रायग्वार, रामकली झा, सरस्वती गुप्ता, शौकत चच्चा, प्रभादेवी सविता, मंजू अहिरवार,गुड्डी देवी आदि जरूरमंद 20 गरीब लोगो को कंबल वितरित किए गए।


error: Content is protected !!