• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को मिला दूसरा कार्यकाल

ByBKT News24

Jan 13, 2025


विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

झांसी। विगत तीन वर्षों में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के संकल्प को साकार करने के लिए कुलाधिपति ने प्रोफेसर मुकेश पांडे को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल अगले तीन वर्षों के लिए पुनः प्रदान किया है। प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने अपने प्रथम कार्यकाल की शुरुआत से ही शिक्षा क्षेत्र के अनेक मापदंडों पर विश्वविद्यालय को खरा उतरने के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया। उन्होंने कर्मयोगी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारी की टीम बनाकर उसका नेतृत्व किया। जिसका परिणाम नेक ए प्लस प्लस के रूप में सामने आया। इसके बाद मेरू, एनआईआरएफ जैसी अनेक उपलब्धियां विश्वविद्यालय के साथ जुड़ती चली गई। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में विश्वविद्यालय अग्रणी रहा। प्रोफेसर मुकेश पांडे के कुलपति के रूप में दूसरे कार्यकाल पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी लोगों ने हर्ष जताया है।


error: Content is protected !!