• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी वासियों के अलावा पार्क में घूमने आए विदेशी पर्यटक द्वारा भी पतंग उड़ाई गई

ByBKT News24

Jan 14, 2025


 

झांसी। आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में विलुप्त होती जा रही पतंग बाजी के लिए लोगों को पतंग महोत्सव में आमंत्रित किया गया जिसमें सुबह से लेकर शाम तक झांसी वासियों के अलावा पार्क में घूमने आए विदेशी पर्यटक द्वारा भी पतंग उड़ाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी द्वारा पतंगबाजी का आनंद उठाया जिसमें बडी-बडी पतंगे उड़ाई गई।बाबूलाल तिवारी जी ने बताया कि पहले हम सभी लोग मिलकर हमेशा मकर संक्रांति पर पतंग का एक बहुत बड़ा पर्व मनाया करते थे लेकिन आज यह प्रथा समाप्त होती जा रही है । उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी प्रथा की जीवित रखते हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हेमंत परिहार जी ने पतंग उड़ाकर सभी देशवासियों को मकर संक्रांति के हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं पतंग महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी। हेमंत परिहार जी ने बताया जनरल बिपिन रावत पार्क को स्मार्ट सिटी के द्वारा बहुत ही सुंदर लाइटों लगाकर बनाया गया जिसमें लाइट का विहंगम दृश्य देखने योग्य है । बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के ध्वजवाहक दिनेश भार्गव जी जो बुंदेलखंड को राज्य बनाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं, ने बताया कि झांसी में जो एडवेंचर पार्क शुरू किया जा रहा है वह बहुत सराहनीय पहल है क्योंकि इससे बुंदेलखंड में पर्यटन का विकास हो रहा है और अब बिपिन रावत पार्क में झांसी वासियों को यह मौका मिलेगा, लोग एडवेंचर का आनंद अब झांसी किले की तलहटी में उठा सकते हैं।इस अवसर पर बिपिन रावत पार्क के संचालक निशांत रवींद्र शुक्ल जी ने बताया कि अभी टायर क्लाइंबिंग बॉल टैरो नेट ब्रिज रशियन ब्रिज टायर टनल ट्रायल के बाद बहुत ही जल्द आमजन के चालू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा और भी एम्यूजमेंट एक्टिविटी चल रही जिसमें म्यूजिकल ट्रेन, रिमोट कंट्रोल कार एवं मिकी माउस टेम्पोलीन बंजी जंपिंग बबल सॉकर का आनंद झांसी वाले ले सकते हैं।स्किल इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि पार्क में 14 जनवरी को पतंग महोत्सव से लेकर 25 फरवरी तक लकी ड्रा चलाया जाएगा जिसमें चार कूपन लेने वाले को कोई भी एक राइट फ्री मिलेगी साथ ही उनको लकी ड्रा में शामिल होने के लिए मौका मिलेगा जिसमें वह पहला पुरस्कार एलइडी टीवी दूसरा पुरस्कार, हैवेल्स मिक्सी, तीसरा पुरस्कार हैवेल्स हेयर ड्रेसर, चौथा पुरस्कार प्रस्टीज तवा मिलेगा।पार्क की एंट्री अभी ऑफर तक पूर्णतः निशुल्क है ।आज फैंसी पतंग महोत्सव में अभिषेक कनोजिया , जगदीश प्रसाद रायकवार, रुद्र रायकवार ने हिस्सा लिया विभिन्न प्रकार की मनमोहक एवं जय श्री राम नाम लिखी पतंग उड़ाई।इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी टीम एवं एल्योर स्मार्ट शॉपी की टीम शीलू गौतम, जितेंद्र सिंह, दीपक झा, धर्मवीर, परवेज, अमर पटेल, राहुल, जितेंद्र झा,राजन दीक्षित, मधुवेंद्र, महाराज सिंह पटेल के साथ अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।


error: Content is protected !!