• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नेशनल यूथ अवार्ड के लिए समाजसेवी डॉक्टर संदीप हुए चयनित, लखनऊ में होंगे सम्मानित 

ByBKT News24

Jan 14, 2025


झाँसी। जब कोई व्यक्ति पूर्ण मनोयोग से सेवा कार्य करता है तो उसकी ख्याति और प्रतिष्ठा परछाई की तरह उसके साथ चलती है। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने। डॉक्टर संदीप विगत कई वर्षों से झांसी जनपद और आसपास के क्षेत्र में अपनी संस्था संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा को देखते हुए अब तक उन्हें सैकड़ों पुरष्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसी क्रम में देश की प्रतिष्ठित नटराज कला समिति द्वारा उन्हें नेशनल यूथ अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह अवार्ड अप्रैल माह में लखनऊ में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में प्रतिवर्ष दिया जाता है। जिसमें कला, साहित्य और सेवा क्षेत्र से व्यक्ति चयनित किए जाते हैं डॉक्टर संदीप के कार्यों को देखते हुए इस वर्ष उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 1 लाख रुपये नगद धनराशि भी दी जाती है। नेशनल यूथ अवार्ड के लिए चयनित होने पर डॉक्टर संदीप ने कहा मैंने अपना बाल्यकाल कई अभावों में व्यतीत किया है। उस समय मैं ईश्वर से प्रार्थना करता था कि मुझे इतना सक्षम बनाएं कि मैं दूसरों की सहायता कर सकूं। समय के साथ परिस्थितियों में परिवर्तन आया और आज ईश्वर ने इस योग्य बनाया है कि मैं लोगों की सहायता कर पा रहा हूं इसके लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं। साथ ही विशेष आभार व्यक्त करता हूं नटराज कला समिति का जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा। मैं आजीवन समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ा रहूंगा धीरे-धीरे हमारा संगठन व्यापक रूप धारण करता जा रहा है। जिससे कार्य करने में भी काफी सुगमता होती है हमारे सदस्य वृक्ष की शाखाओं की तरह जिनके होने से मुझे संबल प्रदान होता है। इस अवार्ड को मैं अपनी समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों को समर्पित करता हूं जिनके सेवाभाव और सहयोग के कारण आज मुझे व्यापक स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है।


error: Content is protected !!