• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच जनता दल (यूनाइटेड) उ०प्र० ने प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली को जिलाधिकारी के माध्यम से बांदा संबोधित ज्ञापन भेजा

ByBKT News24

Sep 18, 2024


बांदा। आपके पद नाम से संचालित ” प्रधानमंत्री आवास योजना” इसलिये भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है। कि जिला के नौकरशाहों की देखरेख मे रूचि न रखने की वजह से खासकर ग्राम प्रधान सचिव पंचायत मित्र की मिलीभगत से बनाई जा रही है सूची में अधिकांश अपात्रों के नाम इसलिये शामिल है कि सीधे-सादे अशिक्षित ग्रामीणों से रिश्वत लेकर सूची बनाई जा रही है। दरअसल सूची बनाने मे इन्ही लोगों को सर्वअधिकार प्राप्त है और जिले का प्रशासन कोई दखल नहीं देता। इस कार्यवाही का सबसे दुखद पहलू यह है कि उक्त काम सम्पादित होते ही शासन की ओर से साइड बन्द कर दी जाती है परिणामस्वरूप किसी भी शिकायत या सबूतो को औचित्य ही खतम हो जाता है सुनने लिखने व पढने मे बात छोटी लगती है। लेकिन बात बड़ी इसलिये है कि आपके पदनाम से जुड़ी हुई है और देश के निहायत गरीब लोगों के लिये योजना है अपात्रों का पात्र और पात्रों को अपात्र करना ऐसा लगता है कि यह अक्षम्य अपराध होना चाहिये। अस्तु मैं कहना चाहूंगी कि उक्त प्रकरण पर खुली मीटिंग बुलाकर समाजसेवी, जनपक्षघर लोगों के हस्तक्षेप की व्यवस्था के साथ जिले स्तर के अधिकारी की मानीटरिंग कराकर सूची को अन्तिम रूप दिया जाये,जैसी की व्यवस्था भी है जैसा कि आप जानते भी हैं कि देश मे फुटपाथ और खुले आसमान मे जीने वाले अधिसंख्य लोग मौजूद हैं कृत कार्यवाही से अवगत भी होना चाहूंगी, इसी विश्वास के साथ।


error: Content is protected !!