• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वरदान हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ

ByBKT News24

Jan 16, 2025


मऊरानीपुर। वरदान हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ एमएलसी प्रतिनिधि रमा आर पी निरंजन व मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि पप्पू सेठ आर्य ने फीता काटकर किया गया अतिथियों ने कहा कि यह हॉस्पिटल मऊरानीपुर क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा वरदान हॉस्पिटल में खुलने से अब लोगों को झांसी ग्वालियर नहीं जाना पड़ेगा मरीजों की सस्ता और अच्छा इलाज मऊरानीपुर में उपलब्ध होगा l जिसमें उपस्थित आयुष श्रीवास चेयरमेन प्रतिनिधि, शिवशंकर पटेल, जानकी मुखिया, डायरेक्टर विजय सिंह पटेल, जितेंद्र पटेल प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, आनंद पटेल प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, प्रदीप पटेल सर जी, गोटीराम निरंजन, नंदकिशोर पटेल, राघवेंद्र पटेल, विजय पटेल, संदीप पटेल, कौशल किशोर पटेल, डा आर के निरंजन, विक्रम पटेल, डा निर्भय सिंह, डा एस पी मिश्रा, अवधेश निरंजन, डा बी के निरंजन, उत्तम पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, मुकेश पटेल मड़वा, अशोक पटेल धवारी, मनोज पटेल प्रधान, कृपेंद्र पटेल प्रधान, राजेंद्र पटेल प्रधान धवारी, सियाराम पटेल बेला,पुष्पेंद्र पटेल नोटा , शत्रुघन पटेल, विनय प्रकाश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में आभार डा महीपत पटेल एवं डा नेहा पटेल प्रकट किया


error: Content is protected !!