झांसी। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ झांसी के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में नये मंत्री मंडल का गठन किया गया। जिसमें श्रीमती मृदुला अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले संगठन मंत्री प्रभारी उत्तर प्रदेश, श्रीमती सुनीता अग्रवाल संगठन मंत्री, मंडल संगठन मंत्री श्रीमती रेखा अग्रवाल ,अध्यक्ष श्रीमती ममता पार्षद ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती विमला अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष श्रीमती रितु चौड़ेले, आदि सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया। “आओ मिल सब कुछ काम करें,”।सत्र की सुंदर शुरुआत करें। पहली सभा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कुछ नेक कार्य करते हुये काली माता मंदिर के पास कुष्ठ आश्रम में चाय के साथ स्वल्पाहार और, गरम कपड़े, व सूखी खाद्य सामग्री, कोल्ड क्रीम,तेल, बच्चों के लिए टॉफी गर्म कपड़े वितरित किए गए इस पूर्ण कार्य के लाभार्थी और सहयोगी श्रीमती मृदुला अग्रवाल , किरण अग्रवाल ,ममता पार्षद ,मनीषा पवन शालिनी मोदी, रजनी, ज्योति , रश्मि मनीषा, नीलमणि ,साधना संतोष, अनीता मच्छर , संगीता ,अलका , साधना किलपन , अनीता अग्रवाल उपस्थित रहे। अंत मे श्रीमती मनीषा पवन ने सबका आभार व्यक्त किया।