• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भविष्य की धरोहर के रूप में संस्कार और संस्कृति महत्वपूर्ण है अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा झांसी

ByBKT News24

Jan 20, 2025


भविष्य की धरोहर के रूप में संस्कार और संस्कृति महत्वपूर्ण है अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा झांसी

झांसी। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ झांसी के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में सत्र की पहली सभा 20जनवरी को आयोजित की गई जिसमें मृदुला अग्रवाल ने कहा मकर संक्रांति जब सूर्य उत्तरायण होता है सारे ग्रह बदल जाते हैं यह हमारी संस्कृति है और इसको बताना आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि संस्कृति और संस्कार धरोहर के रूप में हमेशा जिंदा रहती है जो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी सदस्यों ने श्री राम के अयोध्या आगमन पर एक वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में संस्था द्वारा आयोजित ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितामें भाग लिया व यथोचित पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर मकर संक्रांति से संबंधित अपने संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए मकर संक्रांति सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने संस्कारों को समझौते हुए आगे की पीढ़ी को याद रखने के लिए बहुत सुंदर-सुंदर मॉडल बनाएं जिसमें मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मिट्टी की गाड़ी सजा कर लड्डू रखने थे। मनोरंजक गेम व उड़ती पतंग वाली ज्ञानवर्धक हाउज़ी ने सभी को बहुत सारे उपहार दिलाए। इस प्रोग्राम में हमारी नए मंडल पदाधिकारी सुनीता अग्रवाल रेखा, अग्रवाल, मनीषा सीमा सागर, अनु, रजनी, ममता सिंगल सपना शालिनी रजनी ज्योति , सुषमा, स्मिता,रश्मि बीना गोयल, सीमा मारबल, शशि, भारती , अनीता,नीता,रिया,साधना,कल्पना,ज्योति,प्रीती,लीला,रीता,,सुषमा,अर्चना,ममता,रश्मि,शालिनी,दीपासुलभ,काव्या,जयंती,गुंजन,आदी उपस्थित रहीं। अंत में सचिव श्रीमती सीमा सागर ने सबका आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!