• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एसडीएम ने बंकापहाड़ी गांव पहुंचकर पानी निकासी की समस्या का कराया निराकरण

ByBKT News24

Sep 18, 2024


संवाददाता- आयुष त्रिपाठी

टहरौली(झांसी)। 18 सितंबर बुधवार को उपजिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार बंकापहाड़ी गांव पहुंचे। वहा पहुंचकर पानी की निकासी हेतु निराकरण करते हुए ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि नाली बनवाकर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। इसी के साथ- साथ उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को आदेश देते हुए कहा कि गांव में नाली ढलान के अनुसार बनाकर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति विकास की राह में अड़चन पैदा करेगा। उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। कई वर्षों से ग्राम बंकापहाड़ी की एक मुख्य सड़क पर पानी भरा रहने से ग्रामीण परेशान हो जाते थे जिससे यहां जलभराव से केवल आने जाने वालों को ही परेशानी नही थी। बल्कि बीमारियों का घर भी बन गया था। ग्रामवासियों ने जल्द ही पानी निकासी की समस्या को जड़ से खत्म होने की उम्मीद की है ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी की सक्रियता पर खुशी जताते हुए कहा कि इस पानी की निकासी की व्यवस्था गांव के लिए नहीं अपितु दूसरों के लिए भी वरदान बन गया है।


error: Content is protected !!