• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

ByBKT News24

Jan 30, 2025


झांसी। सहर्ष अवगत करना है की विश्वविद्यालय परिसर में बायोमेडिकल साइंस ( (बी एम एल टी) संस्थान में संचालित मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के के अंतर्गत छात्र-छात्राओ द्वारा आज दिनांक 30/01/2025 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा आम जान मानस, विश्वविद्यालय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण एवं अन्य विभागों के स्टूडेंट्स लगभग २३० लोगों की शुगर, रक्त चाप, ब्लड ग्रुप और बॉडी मास इंडेक्स आदि की निःशुल्क जांच की गई। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री राज बहादुर जी, सहायक कुलसचिव, मेडिकल कॉलेज से पधारी डा. नीलिमा गुप्ता, इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एम्.एम् सिंह एवं बी एम् एल टी के समन्वयक डॉ. लवकुश द्विवेदी द्वारा माँ सरस्वती जी के चरणों में पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया. अपने उद्बोधन में परीक्षा नियंत्रक जी ने कहा की आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में जहाँ व्यक्ति विभिन्न असंतुलित दिनचर्या से जुडी बिमारियों से घिरता जा रहा है ऐसे में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लोगों की स्वास्थ्य जाँच करना एक पुनीत कार्य है इस हेतु उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी साथ ही बताया की उत्तम मेडिकल सेवाओं की वजह से ही आज व्यक्ति की औसत आयु लगभग ७० वर्ष है. कार्यक्रम के दौरान प्रो. एम् एम् सिंह ने सभी छात्र छात्रों से ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करने का आह्वाहन किया. स्वास्त्य परीक्षण शिविर में सभी जांचे छात्रों मुख्यतः रवित, सूरज, उदित, अमित, अजीत, शिवांश, सविता, आदित्य, हरिओम, आनंद, कोमल, कनक, महक, पलक, निधि, वंशिका, सुगम, सतेंद्र, ऋषभ, प्रियंका, पायल, प्रतीक, शिवानी, सुनैना, दीपशिखा, आयुषी आदि द्वारा की गई. संचालन श्री सौरभ सविता द्वारा तथा अंत में आभार डॉ लवकुश द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया. पुरे कार्यक्रम के दौरान विभाग के शिक्षक डॉ शिव शंकर यादव, डॉ रोहित पियरडॉन, श्री सौरभ सविता, श्री रोहित आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!