• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एम एल सी रमा निरंजन, डीएम ,एसपी ने ग्राम पंचायत रवा में  ग्रामीणों से संवाद करते हुए कार्यों का सत्यापन किया

ByBKT News24

Sep 19, 2024


एम एल सी रमा निरंजन, डीएम ,एसपी ने ग्राम पंचायत रवा में  ग्रामीणों से संवाद कर हुए कार्यों का सत्यापन किया

(दीपक त्रिपाठी)

रवा ( जालौन)ग्राम पंचायत रवा विकासखंड नदीगांव में सरकार आपके द्वार गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया। गांव में हैंडपंप, नाली, खड़ंजा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, महिला सम्मान, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।
विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गांव की शिकायत का समाधान गांव में ही हो ताकि आम व्यक्तियों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम के समग्र विकास अंत्योदय के लक्ष्य प्राप्ति हेतु योजनाओं पर अधिक ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।


जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, साफ सफाई, पानी निकासी आदि बिंदुओं पर शिकायत व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आज सभी अधिकारी मौक़े पर ही जन समस्याओं व शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कर रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा और हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा। केंद्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो, निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाता है, जिसमे देखा जाता है कि सरकारी योजनाओ, परियोजनाओं का स्वरूप क्या है। जिससे जल्द से जल्द जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। आज यहां पर आने के बाद लोगो की समस्याओं व दूर-दराज से आये हुए प्रधान सगंठनों की समस्याओं व सुझाव प्राप्त हुए। उन्होंने बजट की समस्या को लेकर के जिला विकास अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित कराए कि उपभोग प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए जिससें धनराशि के समय से प्राप्त होने में कोई परेशानी न हो । उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि आप अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में गो संरक्षण केंद्रों की और गोवंशों की देखभाल अच्छे से करें ।विकास कार्य गुणवत्तापरक और पारदर्शी तरीके से कार्य कराए, आपकी जो भी शिकायते है उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी और ग्राम पंचायतों पर चस्पा भी की जाएगी जिसमे पात्र लाभार्थी अपना नाम देख सकते है, अगर सूची में कोई भी आपत्ति होती है तो लिखित तौर पर आपत्ति दर्ज कराये। जिसका निराकरण करने के उपरान्त ही अंतिम सूची होगी। उन्होंने ग्रामवासियो से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण हो, शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हों जाये तभी शिकायत अंतिम रूप से निस्तारित मानी जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 19 वर्ष 2022-23 में 2 और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 4 लाभार्थीओं को लाभांवित किया गया। एक सामुदायिक शौचालय प्रयोग में लाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 273 शौचालय पूर्ण है। स्वच्छ पेयजल के तहत ग्राम में 33 हैंडपंप संचालित है, इसका सत्यापन कराया गया जो पूर्ण पाए गए।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आर पी निरंजन उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, डीसीएनआरएलएम महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!